सूरत शहर बिज़नेस सिटी के नाम से प्रख्यात है। दुनिया के हर कोने से लोग यहाँ व्यापार करने आते है। यहाँ के लोगो के खून में ही व्यापार बसा हुआ है। सूरत के सभी बिज़नेस को एक प्लेटफार्म मिले और सभी को एक्सपोज़र मिले ऐसा इवेंट सूरत जुगाड़ द्वारा जुगाड़ मेला 2 का आयोजन होने जा रहा है।
सूरत जुगाड़ द्वारा इस इवेंट में 60 से अधिक बिज़नेस और 2000 से अधिक एंटरप्रूनर्स का एक्सपोज़र दिया जाएगा। सूरत जुगाड़ के फाउंडर मयंक जिंदल ने बताया की, “इस एग्जीबिशन में अलग अलग श्रेणी के बिज़नेस को लिया गया है। लोन ,इन्स्योरेन्स , म्यूच्यूअल फण्ड , क्लोथिंग जैसे श्रेणियों को शामिल किया गया है। इस एग्जीबिशन की खास बात यह है की यह सिर्फ क्लोथिंग का ही एग्जीबिशन नहीं है, यहाँ अलग अलग प्रकार के बिज़नेस को मौका दिया जा रहा है।”
इस एग्जीबिशन में 60 से अधिक स्टाल्स है। साथ ही यहाँ 2000 से अधिक एंटरप्रूनर्स को मौका दिया गया है। इस इवेंट के जरिए सूरत की जनता अपने व्यापर कपो एक अच्छे प्लेटफार्म पर ले जा सकती है। और साथ ही अपने जैसे और नए लोगो से जुड़ सकती है।