आलिया भट्ट कि फिल्म विवादों के बाद आखिर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। जिसके बाद अब आलिया के फेन्स सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब तारीफ कर रहे है। आलिया ने अपनी एक्टिंग पर भी खूब तारीफ बटोरी है। जिसके बाद उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए के पोस्ट शेयर किया है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए मुस्कुराते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. कहने की जरूरत नहीं है कि आलिया भट्ट इस वेस्टर्न अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आलिया अपनी फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही हैं. और ये एक्साइटमेंट उनके इंस्टाग्राम की तस्वीरों पर साफ नजर आ रहा है.
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के लिए एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें अपलोड की हैं. आलिया भट्ट के इस इंस्टाग्राम पोस्ट में तीन तस्वीरें नजर आ रही हैं. पहली फोटो में आलिया भट्ट व्हाइट स्ट्रैपी क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम पैंट पहने नज़र आ रही हैं. अपने इस लुक में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अभिनेत्री ने तस्वीर को एक गंगूबाई ट्विस्ट दिया है क्योंकि उन्होंने फिल्म से अपना सिग्नेचर पोज़ किया था.
दूसरी तस्वीर में आलिया को ब्राइट लाइट के सामने पोज देते हुए और कैमरे में स्टेयर करते हुए देखा जा सकता है. वहीं आखिरी तस्वीर आलिया के हाथ की तस्वीर है जिसमें उन्होंने अपनी इंडेक्स फिंगर से फैंस को ये रिमाइंड कराया की फिल्म रिलीज में बस 1 दिन बचा है. हालांकि अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और फिल्म की सक्सेस को लेकर पूरी टीम उम्मीद कर रही है.