यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापिस भारत ले जाने के लिए स्पेशल फ्लाइट्स का इंतजाम किया हुआ है। जिसके बाद शनिवार को 219 नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का पहला विमान रोमानिया से रवाना हो चुका है. फ्लाइट शाम करीब साढ़े छह बजे मुंबई में उतरेगी. रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद पूर्व सोवियत गणराज्य से भारत की यह पहली फ्लाइट है. इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि यह विमान मुंबई शाम 4 बजे पहुंचेगा. इसके बाद एक फ्लाइट दिल्ली के लिए भी रवाना होगी.
अच्छी खबर
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) February 26, 2022
300 छात्र छात्राओं को लेकर रोमानिया से एयर इंडिया की फ्लाइट रवाना,रात 9 बजे के बाद मुम्बई पहुँचेगी pic.twitter.com/apEQZY2vfp
यूक्रेन से भारत आ रहे है नागरिको की कुछ तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे है। फ्लाइट के पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर, वह उन लोगों से आग्रह करते हैं जो यूक्रेन में अन्य भारतीयों के संपर्क में हैं. उनसे कहते हैं कि आप उन लोगों को आश्वस्त करें कि भारत सरकार उन्हें वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
Regarding evacuation of Indian nationals from Ukraine, we are making progress.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 26, 2022
Our teams are working on the ground round the clock. I am personally monitoring.
The first flight to Mumbai with 219 Indian nationals has taken off from Romania. pic.twitter.com/8BSwefW0Q1
एअर इंडिया का शनिवार तड़के करीब तीन बजकर 40 मिनट पर मुंबई हवाईअड्डे से उड़ान भरी और वह भारतीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर बुखारेस्ट हवाईअड्डे पर पहुंचा. एक अधिकारी ने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंचे थे, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले गए ताकि उन्हें एअर इंडिया की उड़ान के जरिए स्वदेश लाया जा सके.
यूक्रेन में में लगभग 20 हजार भारतीय नागरिक फंसे हुये है जिंमस ऐसे ज्यादातर छात्र है। जसिएक बाद एयर इंडिया के 2 फ्लाइट्स 24 और 26 को भारत से रवाना होने वाली थी पर रूस के हमले के कारण ऐसा न हो सका।