सूरत कपडा बजार में कोरोना के बाद फिर एक बार रौनक लौटती हुई दिख रही है। होली के बाद लग्नसरा और रमजान के कारण नॉर्थ इंडिया से अच्छी डिमांड शुरू होने से सूरत कपड़ा बाजार में फिर हलचल देखने को मिली है। 400 से 450 ट्रको का पार्सल गोडाउन में डिस्पैच होने को तैयार है ऐसे उद्योग के जानकारों का कहना है।

लग्नसरा और रमजान के शहर के बाहर के व्यापारियों की होलेसले बिक्री में तेजी आने लगी है। पिछले आठ से दस दिनों में व्यापार बढ़ा है और इसके कारण पार्सल का डिस्पैचिंग भी लगातार बढ़ रहा है। ज्यादातर बिक्री नार्थ इंडिया में से की जा रही है। जिसके बारे में बताते हुए सौराष्ट्र टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के दीपक सेटा ने कहा कि बजार में तेज़ी आना शुरू हो गई है। होली और कोरोना के बाद अब कई मार्केट खुल गए है और व्यापार करने के लिए तैयार है। जिससे लग्नसरा के सीजन होने से बाजार में पिछले 8 दिनों से तेज़ी देखने को मिली है। साथ ही ज्यादातर व्यापार उत्तरी भारत से आ रहा है।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले ने कहा कि बाजार में तेज़ी का माहौल शुरू हो गया है। अभी 250 से 300 गाड़ियां पार्सल लेकर जा रही है। पर फ़िलहाल ज्यादातर ड्राइवर होली के त्यौहार की वजह से इधर उधर हो गए है जिससे ड्राइवर और गाड़ियों की अछत होने से सारा माल डिस्पैच होने में दिक्कत हो रही है। गाड़ियों की समस्या न होने पर अभी 400 से 450 ट्रक माल की डिस्पैचिंग हॉप सकती थी इतना माल गोडाउन में भरा हुआ है।