सूरत कपडा बाजार की अग्रणी संस्था फोस्टा अपने इलेक्शन को लेकर विवादों में घिरी है। व्यापारियों द्वारा कई दिनों के बाद भी चुनाव नहीं किया गया है। जिसके बाद फोस्टा एक्शन कमिटी द्वारा पुनः दबाव की रणनीति अपनाई जाएगी।
फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाईल ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा चुनाव न करने को लेकर मार्केट के व्यापारियों ने कई दिनों तक विरोध किया। जिसके बाद फोस्टा के पदधिकारियों द्वारा चुनाव कराने का आश्वासन दिया गया। पर अभी तक चुनाव न होने से व्यापारी फिर मैदान में उतरने वाले है।

फोस्टा एक्शन कमिटी ने कहा कि इस विषय में संस्था द्वारा यह कहा कि पांच जोन की कोर कमेटी बना ली गई है तथा मीटिंग करके शीघ्र ही चुनाव की घोषणा करेंगे, लेकिन उस बात को काफी समय गुजर गया है, एक माह पश्चात भी यह कहा जा रहा है कि कोई भी सदस्य चुनाव के लिए नहीं बोल रहा है। इतने दिनों बाद अब संविधान की बात उठाने लगे है ताकि चुनाव टल जाएं हमे कुछ डायरेक्टर्स ने आश्वश्त किया था अतः हम इतने दिन तक मौन थे लेकिन अब लग रहा है कि चुप्पी से काम नही चलेगा। अतः फोस्टा एक्शन कमेटी यह घोषणा करती है कि पुनः दबाब की रणनीति अपनाकर चुनाव करवाने का काम शीघ्रता से पूरा किया जाएगा
व्यापारी ललित शर्मा ने कहा कि हम दबाव की रणनीति अपनाने वाले है। जिसके तहत हम 5 बड़े मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें इस बात से अवगत कराएंगे और उनसे फोस्टा के चुनाव के लिए दबाव डालने को कहेंगे । उसके बाद भी नतीजा नहीं निकला तो हम फोस्टा के ऑफिस के सामने रामधुन कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।