यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के पांच दिन बीत चुके है। इसी बीच पीएम मोदी की बैठकों का सिलसिला अब भी जारी है। लगातार दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में विदेश मंत्रालय के टॉप अधिकारी मौजूद रह सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले भी रविवार को पीएम मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक कर हालात का जायजा लिया था. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एनएसए अजित डोभाल मौजूद थे. बैठक में यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी के प्रयासों की समीक्षा की गई और प्रयासों को और तेज करने पर जोर दिया गया.

जंग झेल रहे यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालना सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक अब तक यूक्रेन से करीब 1400 भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है. सरकार ने इसके लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ चला रखा है, जिसके तहत भारतीयों को लेकर 6 विमान स्वदेश लौट चुके हैं.
यूक्रेन रूस के युद्ध के बीच करीब २० हजार भारतीय नागरिक वह फंसे हुए है जिनमे से ज्यादातर छात्र है . भारत के लिए अपने इन नागरिकों की सुरक्षा अहम है. यही वजह है कि सरकार यूक्रेन के पड़ोसी रोमानिया और पौलैंड जैसे देशों के रास्ते अपने लोगों को सुरक्षित निकाल रही है. लेकिन इस काम में यूक्रेन पर रूसी हमलों की वजह से मुश्किलें भी आ रही हैं.