वर्ष 2022-23 के लिए गुजरात का 2 लाख 43 हजार 965 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है. जिसमें सूरत शहर को भी कई सौगातें सौंपी गई है। राज्य के बजट में सूरत के लिए पांच परियोजनाओं की घोषणा की गई है। जिसमे सूरत शहर के कई विस्तारों को कॉलेज देने कि भी बात कही गई है साथ ही पर्यटन के लिए तपी रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भी आगे बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। वहीं सूरत टेक्सटाइल हब के रूप में भी जाना जाता है और टेक्सटाइल क्षेत्र को भी इस बजट में 1450 करोड़ आवंटित किया गया है।
सूरत टेक्सटाइल हब के रूप में विश्व में प्रख्यात है। इस वर्ष राज्य के बजट में टेक्सटाइल क्षेत्र को 1450 करोड़ रूपए आवंटित किया गया है जिसका 80 फीसदी फायदा सूरत का ही होगा ऐसा उद्योगकारों का मानना है। साथ ही मेगा टेक्सटाइल पार्क की भी बात इस बजट में की गई है जो सूरत को ही मिले ऐसा प्रयास किया जा रहा है।

इसके अलावा सूरत से उभराठ को जोड़ती हुई ब्रिज के लिए 300 करोड़ इस बजट में आवंटित किय गया है। साथ ही सूरत,वापी और सालिग्राम में वाटर ट्रीटमेंट के लिए 1480 करोड़ आवंटित क्या गया है। डीप सी डिस्चार्ज से इन विस्तारों में उद्योग द्वारा फ़ैल रहे प्रदुषण का निराकरण हो इसकी भी अधिक सम्भावना है।

वहीं पुरे गुजरात को 5 सी फ़ूड पार्क की सौगात भी गुजरात राज्य को इस बजट में दी गई है। भरुच बाईपास हाईवे के लिए भी 400 करोड़ रूपए आवंटित किए गए है। गुजरात के 2022-23 के इस बजट के बारे में SGCCI के प्रमुख आशीष गुजराती ने कहा कि टेक्सटाइल के लिए जप 1450 करोड़ दिया गया है वो काफी लाभदायक होगा जिसका 80 फीसदी फायदा सूरत को ही होगा । जिससे सूरत के टेक्सटाइल उद्योग को अच्छा बूस्ट मिलेगा। साथ ही इस बजट में टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी पेंडिंग है।