गर्मी का पारा इस वर्ष बढ़ता नजर आ रहा है। लोगो का धुप में बहार निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं गर्मियों के मौसम में गला तर करने के लिए लोग नींबू शरबत पीते है। पर इस बार तो वो भी संभव होता नहीं नजर आ रहा है। गुजरात के राजकोट में नींबू का दाम 200 रूपए किलो हो गए है। जिससे आम आदमी की जेब पर भारी असर पड़ा है। अब एक आम आदमी को नींबू शरबत पीने का केवल विचार ही करना संभव है।
गौरतलब है की इसके पहले नींबू 50-60 किलो के रेट पर खरीदा जा रहा था. न्यूज एजेंसी ANI को एक ग्राहक ने बताया कि ‘नींबू की कीमत 200 रुपये किलो पर पहुंच गई है. अभी इसकी कीमत 50-60 के करीब थी. हमें सबकुछ बजट में रहकर ही चलाना है, लेकिन कीमत बढ़ने से हमारा ‘किचन बजट’ गड़बड़ा रहा है. नहीं पता दाम कब घटेंगे.’

गर्मियों में तपती गर्मी से राहत के लिए नींबू का इस्तेमाल कई तरीकों से होता है. विटामिन सी का बड़ा स्रोत नींबू गर्मियों में हमें हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ हमारी पाचन क्रिया को भी सुचारू बनाए रखता है. लेकिन, जिसतरह से मांग बढ़ी है, सप्लाई उतनी नहीं बढ़ पाई है.
नींबू के एक ग्राहक ने कहा कि ‘लगभग हर सब्जी के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन ये तो उम्मीद से ज्यादा है. एक मिडिल क्लास ग्राहक के लिए इतनी महंगी सब्जी खरीदना मुश्किल है. जैसे हम बड़ी मात्रा में नींबू खरीदते थे, वैसे नहीं खरीद पा रहे हैं. पिछले साल हम मार्च में जितना दाम दे रहे थे, ये उसका लगभग दोगुना दाम है, पता नहीं अप्रैल-मई में क्या होगा.’