उत्तराखंड के नैनीताल में बादल फटने से जनजीवन को नुकसान हुआ है। कई लोग मलबे के नीचे फंसे हुए है। रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
इस घटना पर नैनीताल की एसएसपी प्रीती प्रियदर्शिनी ने कहा कि रामगढ़ में बादल फटने की घटना हुई है, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं. उन्हें रेस्क्यू करके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. कितने लोग घायल हैं अभी इसका पता नहीं चल पाया है.
Uttarakhand: An incident of cloudburst reported in a village of Ramgarh in Nainital district. People feared trapped under the debris. Teams of Police and administration rushed to the spot. Details awaited. pic.twitter.com/B1qTzUIzZI
— ANI (@ANI) October 19, 2021
बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. अब एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद राहत और बचाव कार्य के लिए ली जा रही है. कुमाऊं क्षेत्र में भी बारिश चलते काफी नुकसान हुआ है.
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. उत्तराखंड सचिवालय में स्थित डिजास्टर कंट्रोल रूम से हालात पर नजर रखी जा रही है ताकि जरूरत के हिसाब से मदद पहुंचाई जा सके. फिलहाल यात्रियों से भी सुरक्षित जगहों पर ही रुकने के लिए कहा गया है.