सूरत :- तारीख ११/४/२०२२ सोमवार को सुरत महानगर पालिका संचालित वोलेनट्री बल्ड बैंक स्मिमेर हॉस्पिटल द्वारा मेयर हेमालीबेन बोघावाला के हाथो से रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले फ्रेंड्ली चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख दीपक भाई मकवाने और सहकार सेवाकिय मंडल के प्रमुख शैलेश भाई टंडेल को प्रसंशापत्र दीया गया।

हर वर्ष ब्लड बैंक के ग्रुप को सूरत मनपा द्वारा सम्मानित किया जाता है। पर पिछले ३ वर्षो से कोरोना के कारन ये कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था। पर इस वर्ष बड़े जोरो शोरो से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे २० से ३० ग्रौपो को सूरत की मेयर हेमालि बोघावाला द्वारा सम्मानित किया गया।