सूरत शहर में स्टार्टअप्स का दौर शुरू हो चूका है और अब एक अलग ही लेवल पर पहुँच चूका है। शहर में कई अनोखे स्टार्टअप्स पनप रहे है जो देश विदेश में अपना डंका बजा रहे है। ऐसा ही एक स्टार्टअप है RoyalPOS जो किसी भी कंपनी को सिर्फ मोबाइल से ही अपना पूरा बिज़नेस ऑपरेट करने का मौका देती है। ये सॉफ्टवेयर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी उपयोग किया जा रहा है।

RoyalPOS स्टार्टअप कम्पनीज़ को बिना किसी हार्डवेयर या मैन पावर को नियुक्त किए सिर्फ एक सॉफ्टवेयर के जरिए आपके पुरे बिज़नेस को ऑपरेट करने में मदद करता है। RoyalPOS एक बिलिंग ऐप्लिकेशन है जो किसी भी रेस्टोरेंट या कोई दूसरी कम्पनी को बिलिंग और चेकआउट फैसिलिटी देती है। इस स्टार्टअप की खासियत ये है की कम्पनी को किसी भी प्रकार के हार्डवेयर में इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है । सीधा अपने मोबाइल से ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड करेऔर अपना इन्वेंटरी और मेन्यू उस एप्प में सेट अप कर दे। जिससे आपका डेली इन्वेंट्री ऑनलाइन हो जाएंगी।

मयूरी रूपारेल ने अपने स्टार्टअप के बारे में बताते हुए कहा कि RoyalPOS को डाउनलोड करने के बाद आप सीधा अपने फ़ोन से अपने स्टोर के बिलिंग और चेकआउट सिस्टम को उपयोग कर सकते है। उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि अगर कोई बेकरी की दुकान है और आपने एप्प में अपने सामान का स्टॉक डाल दिया जिसके बाद अगर कोई ग्राहक समान लेने आता है और अपने एंट्री कर दी है तो इन्वेंटरी में उतना सामान माइनस हो जाएगा। इस एप्प से आपको ये भी पता चलता है की आपके कौन से आउटलेट में किस सामान कि कमी है।
उन्होंने आगे बताया कि,अभी हमारे कई क्लाइंट्स है जैसे कि स्मीथेन चॉकलेट और यूरो फ़ूड है। इसके साथ ही देश विदेश में टोटल 700 जितने क्लाइंट्स है। इस एप्प कि ये भी खासियत है कि इसका बिल हर भाषा में उपलब्ध है। सिर्फ इंडिया ही नहीं विदेशों कि भाषा भी इसमें शामिल है। इसकी कीमत 5 हजार रूपए प्रति वर्ष है जबकि विदेशी कम्पनीज़ के लिए 99$ प्रति वर्ष है।