कोरोना महामारी अब धीरे धीरे ख़तम होती नजर आ रही है। इस महामारी लोगों को मास्क पहनना एक बोझ समान लगता है जिसकी आदत हमे मजबूरन डालनी पड़ी है। पर अब एक ऐसा मास्क आ गया है जिसे आप सीधे नाक में लगाकर पहन सकते है। जी हाँ, ये सच हसि आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के एक स्टार्ट-अप ने ‘दुनिया का सबसे छोटा’ पहनने वाला एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) लॉन्च किया है. उन्होंने दावा किया कि ये एन-95 फेस मास्क जितना ही प्रभावी है. स्टार्ट-अप, नैनोक्लीन ग्लोबल के अनुसार, नासो-95 (Naso-95) एक एन-95 ग्रेड नेजल फिल्टर है. ये इस्तेमाल करने वाले की नाक के छेद में चिपक जाता है और बैक्टीरिया, वायरल संक्रमण और वायु प्रदूषण को रोकता है.

बता दें कि नासो-95, चार अलग-अलग आकारों में आता है. ये अन्य फेस मास्क की तुलना में बेहतर सुरक्षा देता है. इस प्रोडक्ट की सुरक्षा और दक्षता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लैब में परखा गया है. बताया गया है कि इसका इस्तेमाल बच्चे भी कर सकते हैं क्योंकि वे वायु जनित संक्रमण और वायु प्रदूषण के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं.
इस अनोखे मास्क के लाभों को गिनती हुए टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट बोर्ड के सचिव राजेश कुमार पाठक ने कई बातें कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि नासो-95 समाज के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. इसका इस्तेमाल उम्र में छोटा-बड़ा कोई भी कर सकता है. एम्स के पूर्व निदेशक एमसी मिश्रा ने कहा कि वायु प्रदूषण वायरस से कहीं बड़ी समस्या है. फेफड़े का कैंसर, कैंसर का प्रमुख रूप है. नासो-95 मेट्रो सिटी में सांस की बीमारियों की समस्या को प्रभावी ढंग से दूर कर सकता है.