रूस यूक्रेन के युद्ध छठे दिन भी जारी है। वहीं यूक्रेन के खारकीव से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बमबारी के दौरान एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कर्नाटक के हावेरी के इस भारतीय छात्र की मौत उस समय हुई जब रूसी सैनिकों ने मंगलवार को एक सरकारी बिल्डिंग को विस्फोट कर उड़ा दिया. मृतक छात्र की पहचान 21 वर्षीय नवीन शेखरप्पा के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला था. इस बीच देशभर के लोगों ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है. वहीं विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.
Received the tragic news of an Indian student Naveen losing his life in Ukraine.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2022
My heartfelt condolences to his family and friends.
I reiterate, GOI needs a strategic plan for safe evacuation.
Every minute is precious.
भारतीय विद्यार्थी के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “भारतीय छात्र नवीन की यूक्रेन में जान गंवाने की दुखद खबर मिली. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं दोहराता हूं, भारत सरकार को सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना की आवश्यकता है. हर मिनट कीमती है.”
I am absolutely shocked and morose by learning the heart rending incident of death of Indian students. @narendramodi ji should focus on evacuation of Indian students from the war-torn #Ukraine than election
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) March 1, 2022
(1/2)
राहुल गांन्धी के बाद विपक्षी नेता सरकार पर आरोप लगते रहे। इसी के साथ कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा, “भारतीय छात्र की मौत की दिल दहला देने वाली घटना के बारे में जानकर मैं बिल्कुल स्तब्ध और व्यथित हूं. नरेंद्र मोदी जी को चुनाव के बजाय युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने पर ध्यान देना चाहिए. स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. भारत के उन लाचार छात्रों के साथ पूरा देश खड़ा है. भगवान उन्हें बचाए.