रामायण प्रचार मण्डल, उधना -सूरत की ओर से बैसाख मास में उधना में सार्वजनिक श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 02 मई 2022 सोमवार से राजस्थान विद्यालय प्रांगण ,आशा नगर सोसायटी -1,उधना-सूरत में किया जाएगा।

व्यास पीठ पर कथा व्यास संदीप महाराज प्रतिदिन दोपहर 3 बजे 6:30 बजे तक कथा का रसपान कराएंगे, भव्य कलश यात्रा लाभेश्वर महादेव मंदिर,रणछोड़ नगर,उधना से 02 मई सोमवार सुबह 8:30 प्रस्थान करके हरि नगर होते हुए कथा स्थल राजस्थान विद्यालय प्रांगण ,आशा नगर 1,उधना आएगी! सभी सनातनी बंधु मंगलमय श्री मदभागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन में सपरिवार इस्ट मित्रो सहित सादर आमंत्रित है!