रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 7वा दिन हैं। इसी बीच रूस का एक बयान सामने आ रहा है जिसमे कहा गया है कि अगर तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो परमाणु हथियार का इस्तामल होगा।
रूसी सेना ने यूक्रेन के खेरसन पर कब्जा करने का दावा किया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता Igor Konashenkov ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि “सशस्त्र बलों के रूसी डिवीजनों ने खेरसन को पूर्ण नियंत्रण में ले लिया है.” रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों को तबाह करने में लगी हुई है. आज रूसी सेना ने खारकीव मिलिट्री अकादमी को अपना निशाना भी बनाया है और इसपर रॉकेट दागा है. रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना ने कई रिहाइशी इलाकों पर भी हमला किया है.
#BREAKING | Third World War would be nuclear and disastrous, Russian Foreign Minister Lavrov says#SputnikBreakinghttps://t.co/dSx0JSaBZp pic.twitter.com/8stUcOiKtA
— Sputnik (@SputnikInt) March 2, 2022
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावराव ने बुधवार को कहा कि अगर तीसरा विश्व युद्ध (Third World War) होता है तो इसमें परमाणु हथियार भी शामिल होंगे और यह विनाशकारी होगा. रूस की सरकारी मीडिया Sputnik ने यह जानकारी दी.
सूत्रों के अनुसार कीव में भारतीय दूतावास को ये सुनिश्चित करते हुए बंद किया गया है कि वहां अब कोई भारतीय नहीं है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास के राजदूत और अन्य स्टाफ युद्धग्रस्त देश के पश्चिमी हिस्से की ओर चले गए हैं.