साड़ी भारत की ऐसी पोषक है जो सालो से महिलाओं के साथ जोड़कर देखी जाती है। साड़ी भारतीय महिलाओ की परमपरा और इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पर अब समय बदल रहा है। समय के साथ लोगो की वेश भूषा भी बदल रही है। इस आधुनिक युग में लोग अनोखे प्रयोग करने से पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक अनोखा प्रयोग कुछ लोगो ने किया है। साड़ी को अब औरत के साथ साथ मर्द भी पहन रहे है और सभी रूढ़िबद्ध धारणा का नाश करते हुए इसे एक नया फैशन ट्रेंड बना रहे है।
आज का फैशन जेंडर न्यूट्रल है यानी लिंग पर आधारित नहीं है और व्यक्ति अपनी इच्छा से जो चाहे पहन सकता है. सोशल मीडिया पर मशहूर ये कुछ ऐसे लड़के हैं जो पैंट-कमीज ही नहीं बल्कि साड़ी में भी बेहद फैशनेबल और स्टाइलिश दिखते हैं. फैशन इंफ्लुएंसर सिद्धार्थ बत्रा (Siddharth Batra) की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फोलोइंग है. सिद्धार्थ अपनी कूल फैशन चॉइसेस के लिए जाने जाते हैं. इस प्रिंटेड रेड एंड ब्लैक साड़ी को सिद्धार्थ ने अपने अनोखे अंदाज में पहना है. उन्होंने वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट के ऊपर साड़ी (Saari) बांधी है और साड़ी के ऊपर ब्लेजर लिया है. साथ ही, बूट्स और सनग्लासेस में सिद्धार्थ का लुक देखने लायक है. इस वीडियो में सिद्धार्थ साड़ी पहनने का एक तरीका भी बता रहे हैं.
पुष्पक सेन ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी फैशनेबल चॉइस से पहचान बनाई है. कोलकाता के रहने वाले पुष्पक इटली में अपनी फैशन की पढ़ाई करने गए तो वहां भी लोग उन्हें उनकी साड़ी से पहचानने लगे. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि पुष्पक ने रेड साड़ी के साथ ब्लेजर कैरी किया है. उन्होंने ट्रेडिशनल साड़ी पहनने की जगह लेगिंग के साथ स्लिट देते हुए साड़ी को इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में पहना है. एक्सेसरी में वे गले में चोकर पहने नजर आ रहे हैं. इस लुक में भी पुष्पक अपनी फेवरेट बिंदी लगाना नहीं भूले हैं.