बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी पति राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा पर 50 करोड़ का मानहानि का केस ठोक दिया है। बॉलीवुड के इस पावर कपल ने शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) पर मानहानि का केस किया है. उधर शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और मनगढ़ंत बता दिया है. मालूम हो कि शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने भी हाल ही में राज-शिल्पा (Raj-Shilpa) पर सेक्सुअल हैरासमेंट का केस किया था.

गौरतलब है कि हाल ही में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पर शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण करने का आरोप लगाया था. कपल के लॉयर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) द्वारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर जितने भी आरोप लगाए गए हैं वो छूठे, फर्जी और आधारहीन हैं. इसका कोई प्रमाण भी नहीं है.’
बता दें कि शिल्पा शेट्टी कुद्रा (Shilpa Shetty Kundra) के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर पोर्न फिल्में शूट करने और फिर एक एप्लिकेशन की मदद से उन्हें रिलीज किए जाने के आरोप लगे हैं. गंदी बात फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehna Vasisth) जहां शुरू से ही राज कुंद्रा (Raj Kundra) के सपोर्ट में रही हैं वहीं शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) और पूनम पांडे (Poonam Pandey) पूरे वक्त इस कपल के विरोध में बोलते रहे हैं.