सूरत में कोरोना के चलते नवरात्री में गाइडलाइन्स का पालन करते हुए त्यौहार को मानाने का आदेश दिया गया है , जिसका फोस्टा ने एक सर्कुलर जारी कर ये बताया है की तारीख 15 अक्टूबर, विजया दशमी के दिन सूरत टेक्सटाइल मार्केट पूर्णतः कार्यरत रहेगा। दिवाली की तेज़ी को देखते हुए और त्योहारों पर प्रतिबंधों के साथ फोस्टा ने ये निर्णय लिया है की मार्केट में एक दिन छुट्टी रख कर जोरो से चल रहे काम को रोकने का कोई मतलब नहीं है, इसलिए इस विजय दशमी मार्केट चालू रहेगा।

फोस्टा डायरेक्टर रंगनाथ सारदा ने बताया की, ‘दिवाली में मार्केट में खरीदी तेज़ है। और साथ ही गाइडलाइन्स का पालन करते हुए त्योहारों को मनाया जा रहा है। हर वर्ष हम आधा दिन की छुट्टी देते हैं पर इस बार मार्केट भी तेज़ी पर है और लोग त्यौहार मानाने ज्यादा बहार जा नहीं रहे , इस हेतु 15 अक्टूबर को मार्केट चालू रखने का निर्णय फोस्टा द्वारा लिया गया है।’
वही फोस्टा के महामंत्री चम्पालाल बोथरा का कहना है, ‘सरकार द्वारा कई गाइडलाइन्स का पालन करने के साथ ही इस वर्ष के रावण दहन को मनाया जाएगा , जिसके कारण अधिक लोग बहार नहीं जाएंगे। इसलिए मार्केट में काम और त्योहारों में गाइडलाइन्स को देखते हुए फोस्टा ने ये निर्णय लिया है।’
गौरतलब है की इस बार की दिवाली ने पिछली बार की दिवाली के दुःख को कम कर दिया है। सूरत कपडा बाजार की रौनक फिर लौट आई है। वयापारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।