यूक्रेन और रूस के युद्ध की स्थिति पर कई देशों ने अपना अपना बयान जारी किया है। वहीं अफगानिस्तान की सत्ता संभाल रहे तालिबानी भी इस मामले पर अपना बयान जारी किया है। जिसके बाद लोगों ने उनके बयान पर ठहाके लगाए है। दरअसल तालिबान के चीफ ने ट्विटर पर रूस और यूक्रेन की स्थिति पर अपना बयान का हलफनामा जारी करते हुए लिखा है की सभी क्षों को ऐसे कदमों से परहेज करना चाहिए जिससे हिंसा बढ़ सकती है.
Statement concerning crisis in #Ukraine pic.twitter.com/Ck17sMrAWy
— Abdul Qahar Balkhi (@QaharBalkhi) February 25, 2022
तालिबान ने यूक्रेन संकट पर बयान जारी कर दोनो पक्षों को संयम बरतने की बात कही है. उन्होंने दोनों देशों के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए ट्वीट कर कहा, ‘दोनों पक्षों द्वारा संयम’ और ‘सभी पक्षों को ऐसे पदों से दूर रहने की आवश्यकता है जो हिंसा को तेज कर सकते हैं.’ तालिबान ने कहा कि दोनों पक्षों को ‘संवाद’ पर जोर देना चाहिए. तालिबान ने कहा कि वह इस पूरे मामले पर अपनी करीबी नजर बनाए हुए है. तालिबान ने आम नागरिकों की मौत की आशंका पर चिंता जाहिर की है.
वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन और रूस का युद्ध पिछले दो दिनों से जारी है. जंग में रूस की सेना यूक्रेन में दाखिल होती चली जा रही है और यूक्रेन भी रूस से डटकर युद्ध कर रहा है. दूसरे दिन ही रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच चुकी है. ऐसे में यूक्रेन अकेला महसूस कर रहा है. NATO हो या अमेरिका, यूक्रेन की मदद के लिए कोई देश आगे नहीं आ रहा है.