बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना खान आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनका ट्रेंडी लुक को देख कई लोग उनसे फैशन की प्रेरणा लेते है। हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने सुहाना के एथनिक लुक में कुछ तस्वीरें शेयर किए है। जिसेक बाद खुद सुहाना की माँ खुदको तारीफ करने से न रोक सकी। फैंस ने भो उनके इस लुक को खूब पसंद किया है।
मनीष मल्होत्रा द्वारा शेयर गए इन फोटोज में सुहाना खान व्हाइट कलर की बैकलेस चोली में नजर आ रही हैं. उन्होंने मैचिंग कलर का लहंगा है. इसके साथ ही सुहाना ने व्हाइट कलर का दुपट्टा कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगी रही हैं. उन्होंने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं.
सुहाना (Suhana Khan) ने लहंगा-चोली में अपने लुक का खास ध्यान रखा है. उन्होंने पोनीटेल स्टाइल में बालों को बांधा हुआ है और कानों में खूबसूरत झुमके पहन रखे हैं. मनीष मल्होत्रा ने फोटोज को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सुहाना’. इसके साथ ही उन्होंने तीन हार्ट इमोजी भी बनाई है. वहीं, गौरी खान ने भी बेटी सुहाना की इन्हीं में से एक फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘प्योर’.