सूरत कपडा बाजार में आए दिन धोखा धड़ी की खबरे सामने आती रहती है। मार्केट के व्यापारियों को भी सावधानी रखने की सलाह दी जा रही है और इसके समाधान की भी मांग की जा रही है। सूरत मर्केंटाइल अक्सोसिएशन की 40वि साप्ताहिक मीटिंग में इसी बात की चर्चा की गई। इस मीटिंग में लगभग 132 व्यापारी भाईयों की उपस्थिति रही है।
मीटिंग में 235 आवेदन पत्र आए हैं जिनमें से 23 समस्या का निराकरण किया गया है, बाकी समस्याओं को SMA के पंच पैनल को तथा कुछ लीगल एडवाइजर को ट्रांसफर कर दिये गये हैं जो समयानुसार समाधान प्रकिया में आ जायेंगे।। आज बैठक में पुना के व्यापारी में 2साल से 7 लाख रुपये बाकी थे उपरोक्त व्यापारी को हाथों हाथ SMA पंच ने बात की तथा समस्या का समाधान करते हुए दीपावली पहलें पैसा मिल जायेंगा ऐसा व्यापारी ने आश्वासन दिया है।

इस मीटिंग में एक महिला उद्यमी कोमल पंजाबी भी उपस्थित रहीं। जिनका 4 लाख अटके हुए रुपए SMA ने वापिस दिलवाए। कोमल इस मीटिंग में अपनी नयी शिकायत लेकर मिटिंग में आई, जिसका SMA प्रमुख नरेन्द्र साबू समस्या समाधान का पुरा आश्वासन दिया है।
अभी तक के अनुभव के आधार पर सूरत कपडा बाजार का पेमन्ट फंसने का जो मुख्य कारण सामने आया है वो यह है व्यापारी माल बेचने की उतावली के चलतें झोलाछाप एजेन्टो के चक्कर में फंसते है।
SMA प्रमुख नरेन्द्र साबू ने स्पष्ट ऐसे एजेन्टो को चेतावनी दी है कि अपने छोटे से लालच में व्यापारीयो की रकम ना फंसाये वरना सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही की जायेगी। Sma प्रमुख ने व्यापारियों को भी सलाह दी है कि झोलाछाप एजेन्टो से बचे तथा पुरी पहचान वाले एजेन्ट से ही व्यापार करें ताकि आपकी रकम सुरक्षित रहें।।