इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में बॉलीवुड ने भी अपनी जगह बना ली है। बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुस्मिता सेन इस अवार्ड में नॉमिनेट हुए है। सुस्मिता सेन ने वर्षो बाद बॉलीवुड में अपना कदम रखा था , इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने ओट पर आर्य नाम की फिल्म के साथ डेब्यू भी किया। वहीं नवाज अपनी नेटफ्लिक्स की फिल्म सीरियस मन के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए है।

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि उन्हें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इंटरनेशनल ड्रामा सीरीज में भारत से उनकी सीरीज ‘आर्या’ को नॉमिनेट है. वहीं फैन्स भी उन्हें इसकी खूब बधाई दे रहे हैं.
इसी के साथ इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 (International Emmy Awards 2021) में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘सीरियस मैन’ के बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. वहीं एक्टर और वीर दास की कॉमेडी सीरीज वीर दास: फॉर इंडिया को कॉमेडी के लिए नॉमिनेट किया है.