बैंक के कर्मचारी 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय बैंक हड़ताल करेंगे जिससे दो दिनों तक बैंक बंद रहेगा। साथ ही अगले 4 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले है। इसलिए कोई भी जरुरी काम को पहले ही निपटा ले। अब सवाल ये है की हड़ताल के दौरान ATM शुरू रहेगा या नहीं तो आपको बता दें कि अगले 4 दिनों तक बैंक बंद रहने से ATM के उपयोग पर कोई असर नहीं पड़ेगा ऐसा बैंकिंग सेक्टर से जुड़े जानकारों का कहना है।

आने वाले चार दिनों में देश भर में बैंक बंद रहने वाले है। बैंक के कर्मचारियों ने 2 दिवसीय देशव्यापी स्ट्राइक करने का निर्णय लिया है। ये स्ट्राइक कर्मचारी बैंकिंग लॉस अमेंडमेंट बिल 2021 के विरोध में करेंगे। हड़ताल को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के केंद्र सरकार के कदम का विरोध करने के लिए भी किया जाएगा।
गुजरात बैंकर्स यूनियन ओर्गेनाइजेशन के सेक्रेटरी वसंत बारोट ने स्ट्राइक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, स्ट्राइक के दौरना भी ATM शुरू रहेंगे बैंक बंद होने से ATM पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ATM पहले की तरह ही कार्यरत रहेंगी।
वहीं गुजरात बैंक वर्कर्स यूनियन के जॉइंट सेक्रेटरी संजीव दलाल कहते हैं कि ATM शुरू ही रहेंगे। पैसे डालने वाले भी रहेंगे और पैसे निकालने वाले भी इसलिए ATM में ट्रांज़ैक्शन की कोई समस्या नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्ट्राइक सिर्फ कर्मचारियों की है बाकि बैंक ऑफिसियल की नहीं है इसलिए ATM में पैसों की समस्या नहीं होगी। पर शायद आखिरी दिन ATM में कैश की समस्या खड़ी हो भी जाए तब हम चाहेंगे की कस्टमर्स हमारे साथ कोऑपरेट करें क्यूंकि ये स्ट्राइक हम उनके लिए ही कर रहे हैं न की हमारे लिए।