निया शर्मा और राहुल वैद्य का गाना गरबे की रात हाल ही में रिलीज़ हुआ है। राहुल और निया के फेन्स इसे काफी पसंद भी कर रहे है। इस गाने को लाखो लोगो ने देखा है। पर अब वे दोनों इस गाने की वजह से मुश्किलों में फंस गए है। राहुल वैद्य को इस गाने को लेकर ‘जान से मारने’ की धमकियां मिलने लगी हैं.
दरअसल, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने इस गाने में गुजरात में पूजी जाने वाली ‘श्री मोगल मां’ का जिक्र किया है. गाने में यूं देवी मां के नाम का इस्तेमाल करना कुछ लोगों को ठीक नहीं लगा. जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने गाने से देवी मां का नाम हटाने की मांग शुरू कर दी है. यही नहीं, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को अब इसे लेकर धमकी भरे कॉल और मैसेज भी आ रहे हैं. जिसमें लगातार उनसे गाने से देवी मां का नाम हटाने की मांग की जा रही है.
देवी मां के भक्तों ने खुलकर इस गरबा सॉन्ग का विरोध किया है. सिंगर की टीम ने इसे लेकर खुलासा किया है कि रिलीज हुए नए गाने के लिए राहुल (Rahul Vaidya) को जान से मारने की धमकी मिल रही है. हालांकि, उनकी तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि जल्दी ही वे इस गाने में सुधार करेंगे और देवी मां का नाम सॉन्ग से हटा दिया जाएगा.
हालांकि, सिंगर की टीम से कहा गया है कि क्योंकि गाने के बोल एक खास वर्ग को पसंद नहीं आए, उन्होंने इस पर आपत्ति जताई है तो गाने से देवी मां का नाम हटा दिया जाएगा. बस इसके लिए उन्हें कुछ दिनों का समय चाहिए. क्योंकि, उनकी तरफ से कई प्लेटफॉर्म्स पर सॉन्ग जारी किया गया है. ऐसे में उन्हें एडजस्टमेंट के लिए कुछ दिनों का समय लगेगा.